RR vs RCB Dream 11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच बना रहे हो Dream 11 टीम तो इन खिलाड़ी को लेकर बन सकते हैं करोड़पति

0Shares
RCB VS RR IPL2024 Match no 19

IPL 2024 के 19वें मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बिच खेला जायेगा. राजस्थान रॉयल्स का अपने घरेलू मैदान पर यह मुकबला है. RR ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की हैं और अब राजस्थान की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी. जबकि रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है. ऐसे में बैंगलोर इस मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा.

RR vs RCB: संभावित प्लेइंग 11

Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

Rajasthan Royals Probable Playing XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ड, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

RR Impact Player – nandre burger RCB Impact Player – yash dayal

RR vs RCB : Pitch Report

यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिलते हैं। यहां टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 170 रन रहा है। वहीं पहली बैटिंग करने वाली टीम को मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कम से कम 190 रन बनाने होंगे। यहा एक बैलेंस पिच देखने को मिलता है।

RR vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शनिवार, 06 अप्रैल 2024
समय – 07:30 PM (भारतीय समय अनुसार)
वेन्यू – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

RR vs RCB Head to Head Record

कुल मुकाबला – 30
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 15 जित
राजस्थान रॉयल्स – 12 जित

RR vs RCB: कहाँ देखे लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। फ़ोन में JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के महत्वपूर्ण खिलाडी के आंकड़े (प्लेयर Stats)

PlayerRoleMatches PlayedRuns/Wickets
Riyan ParagBatter3181
Sanju SamsonBatter3109
Ravichandran AshwinBatter345
Yuzvendra ChahalBowler36
Trent BoultBowler35
RR Player Stats IPL 2024
PlayerMatches PlayedRuns/Wickets
Virat Kohli4203
Dinesh Karthik490
Anuj Rawat473
Glenn Maxwell44
Yash Dayal44
RCB Team Player Stats IPL 2024

RR vs RCB: Dream11 Team

Team 1

विकेटकीपर – जोश बटलर , संजू सेमसन
बल्लेबाज – विराट कोहली,फाफ डु प्लेसिस ,हेटमायर / जैसवाल
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सेवल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट / नंद्रे बर्गर, रीस टॉप्ली।

RR vs RCB MATCH Dream11 team

Team 2

RR vs RCB match dream 11 team 2

Team 3

RR vs RCB dream 11 team prediction
Scroll to Top