CSK New Captain: MS Dhoni ने छोड़ी CSK की कप्तानी, इस युवा बल्लेबाज को मिला मौका

0Shares

MS Dhoni के जगह ऋतुराज गायकवाड(Ruturaj Gaikwad) बने CSK के नए कप्तान :

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैं बड़ा बदलाव किया गया है, टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) को MS Dhoni के जगह चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है. इस बात की पुष्टि आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा की गई|

MS Dhoni लीग के सफल कप्तान

Mahendra Singh Dhoni आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानमे से एक हैं। धोनी को 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह सबसे महंगे खिलाड़ी थे और टीम ने कप्तान भी बनाया।बल्लेबाजी के पावरहाउस, एमएस धोनी अपने दम पर विभिन्न गेंदबाजी आक्रमणों को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं। रोहित शर्मा के साथ धोनी सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान भी हैं।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की कप्तानी 2022 में छोड़ी थी और नया कप्तान ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को नियुक्त किया गया था परंतु टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण एमएस धोनी ने टूर्नामेंट के बीच में फिर से टीम की कप्तानी की थी, पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबला मैं हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Ruturaj IPL Career :

आईपीएल 2019 प्लेयर नीलामी में, चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था,रुतुराज गायकवाड़ पुणे के रहने वाले है सलामी बल्लेबाज के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ लीग के 2021 संस्करण में 16 मैच में 635 रन और उन्होंने उच्च स्कोर 101* बनाया था, इन्होने अभी तक आईपीएल के 52 मुक़ाबला खेले है.

IPL Player Overview

YEARMATNORUNSHSAVGBFSR100504S6SCTST
Career5251797101*39.071326135.5211415973310
20231615909242.14400147.50044630170
20221403689926.29291126.4603331440
2021162635101*45.35466136.2614642360
2020622047251.00169120.710316640
बतौर कप्तान अपना पहला मैच 22 मार्च को RCB के खिलाफ खेलेंगे और अपने कप्तानी में chennai super kings को आईपीएल का छठा (6th) ख़िताब जिताना चाहेगा |

CSK IPL Match 2024 :

CSK ( Chennai Super Kings ) का पहला मुक़ाबला RCB ( Royal Challengers Bangaluru ) के साथ MA Chidambaram Stadium में 22 March को खेला जायेगा। अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तालाश कर रहे RCB की टीम अपना पहला मैच जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी , वही CSK की टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड पहला मुक़ाबला जितना चाहेगी।

IPL 2024- 1st Match CSK VS RCB

MS Dhoni ने छोड़ी CSK की कप्तानी

MS dhoni ने छोड़ दी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी उनके जगह युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को टीम का कप्तानी का भार सोपा गया हैं. वो indian क्रिकेट टीम की भी कप्तानी कर चूका है.

Scroll to Top