CSK vs GT Dream11 Prediction | Today Match IPL Dream Team 2024

0Shares

आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का सातवां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। यही दो टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल भी खेला गया था और तब सीएसके की टीम ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम उस हार का बदला जरुर इस बार लेना चाहेगी। ऐसे में दर्शको को जबरदस्त रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

फैंटसी गेम्स के खेलने वाले खिलाड़ी के लिए रणनीतियां से तैयार 5 Dream11 टीम हम आपके लिए लेकर आएं हैं

CSK vs GT: मैच डिटेल्स

मैच: CSK vs GT, आईपीएल2024 मैच 7

मैच की तारीख: 26 मार्च 2024

समय: भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से

स्थान: चेन्नई , एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम

CSK VS GT: पिच रिपोर्ट

इस पिच पर इस सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था और ये मुकाबला ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं रहा था। आरसीबी ने 173 रन बनाया था, जिसे सीएसके ने आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में इस बार भी यही स्कोर देखने को मिल सकता है क्योंकि एवरेज स्कोर 154 का रहता है। तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है, जैसा पिछले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने किया था। हालांकि स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। इस मुकाबले में अच्छे खासे स्पिन गेंदबाजी है जैसे कि रसीद खान, जडेजा, तिक्ष्णा और आर साई किशोर।

CSK VS GT: संभावित प्लेयिंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एम एस धोनी, दीपक चाहर, महेश तिक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

CSK इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा।

GT इंपैक्ट प्लेयर:

Dream 11 Prediction : 5 टीम

Dream 11 Team 1

Csk vs Gt match dream 11 team

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज: शिवम दुबे, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, डेविड मिलर

ऑलराउंडर: अजमतुल्लाह उमरजई, रवींद्र जड़ेजा, रचिन रवींद्र

गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, राशिद खान

कप्तान : रचिन रविंद्र, अजमत ओमरजाई

उप-कप्तान : अंजिक्य रहाणे, डेरल मिचल

Dream 11 Team prediction csk vs gt

Csk vs Gt team 2

Dream 11 team 3

Scroll to Top