RCB बन सकते हैं प्लेऑफ्स का हिस्सा || जाने क्या है RCB का Playoffs में जाने का रास्ता

0Shares

आईपीएल 2024 मैं अब तक 58 मुकाबला खेला जा चुका है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि आईपीएल 2024 की कौन – कौन सी टीम है जो टॉप 4 में क्वालीफाई करेंगी | आईपीएल 2024 प्ले का की रेस से दो टीम मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बाहर हो चुकी है

IPL Playoffs 2024 : आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए कौन सी टीम में होगी क्वालिफाइड

आईपीएल 2024 की कौन सी टॉप 4 टीमें जो की प्लेऑफ में पहुंचेगी, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है हालांकि दो टीम मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जिनके आगे प्वाइंट्स टेबल में E यानी कि एलिमिनेटेड लग चुका है | वही प्वाइंट्स टेबल में Q यानी कि क्वालीफाईड किसी टीम के सामने नहीं लगा हैं, हालांकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का लगभग प्लेऑफ में जाना तय है क्योंकि दोनों टीमों के अभी तक 11 मैच में 16 पॉइंट है, बाकी के दो प्लेऑफ की दो टीम का हिस्सा बनने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त जंग दिख रहा है। पंजाब किंग्स के एलिमिनेट के बाद आरसीबी के पास अभी भी मौका है कि वह प्ले वह की दौड़ में अपना जगह बना सकती है

RCB ने लगाया जीत का चौका

लगातार हार के बाद आरसीबी की टीम ने जबरदस्त वापसी की है,धर्मशाला में आरसीबी ने लगाया जीत का चौका और पंजाब किंग्स को किया प्लेऑफ की रेस से बाहर

कोहली की तेज 92 रन की पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने एक बड़ा लक्ष्य 242 रखा जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई, और आरसीबी को बड़ी जीत मिली और प्वाइंट टेबल में नेट रन रेट में काफी इजाफा हुआ और साथ ही आरसीबी की टॉप चार में क्वालीफाई होने के लिए मनोबल में बढ़ोतरी मिली। तो लिए समझते हैं कि आरसीबी आईपीएल 2024 में टॉप 4 में प्लेऑफ में क्वालीफाई कैसे कर पाएगी

6352603327112-1715283885
Rcb vs pbks match 58 virat kohli 92 run

आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल

TEAMSPWLNRPTSNRR
KKR1183016+1.453
RR1183016+0.476
SRH1275014+0.406
CSK1165012+0.700
DC1266012-0.316
LSG1266012-0.769
RCB1257010+0.217
MI124808-0.212
PBKS124808-0.423
GT114708-1.320
आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल

क्या आरसीबी आईपीएल 2024 में क्वालीफाई कर सकती है

आरसीबी का आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाले बाकी के दोनो मैच बड़े अन्तर से जितना होगा और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को बाकी की दोनों मैच हारना होगा और मुंबई इंडियंस अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स को हरा दे एवं गुजरात टाइटंस अपने तीन मैच में सिर्फ दो मैच जीते तब जाके आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा |

Scroll to Top